जमीन की मापी को लेकर आक्रोश
खलारी : जेहलीटांड़ ईदगाह मुहल्ला में सरकारी अमीन द्वारा जमीन की मापी किये जाने से ग्रामीण आक्रोश में है़ बुधवार को जेहलीटांड़ के ग्रामीणों की बैठक ईदगाह के समीप हुई़ मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जमीन मापी से पूर्व ग्रामीणों को सूचना नहीं दी गयी थी़ अखबार के माध्यम से उन्हें पता चला की […]
खलारी : जेहलीटांड़ ईदगाह मुहल्ला में सरकारी अमीन द्वारा जमीन की मापी किये जाने से ग्रामीण आक्रोश में है़ बुधवार को जेहलीटांड़ के ग्रामीणों की बैठक ईदगाह के समीप हुई़ मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जमीन मापी से पूर्व ग्रामीणों को सूचना नहीं दी गयी थी़
अखबार के माध्यम से उन्हें पता चला की सीओ के आदेश पर दूती पाहन को उनकी जमीन की दखलदेहानी दिलाने के लिए मापी की जा रही है़ बस्ती में रहनेवाले अधिकतर लोग एसीसी कंपनी से अवकाश प्राप्त कामगार अथवा उनके वंशज हैं. एसीसी कंपनी ने ही कामगारों को रहने के लिए जमीन दिया था़
ग्रामीणों को विश्वास में लिए बगैर आगे कोई भी पहल की गयी, विरोध किया जायेगा़ बैठक में सुल्तान अंसारी, विनोद सिंह, कुलदीप नायक, मनोज प्रजापति, हरि प्रजापति, नूर मोहम्मद, बेंजामिन कुजूर, अकबर अली, शफीक अंसारी, इसराइल अंसारी, कमलेश महली, फिरोज अंसारी, जिब्रैल अंसारी, आदम अंसारी, अनवर अंसारी आदि मौजूद थे़