सरना धर्म कोर्ड हर हाल में देना होगा

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन खूंटी : सरना संगोम समिति द्वारा मंगलवार को कचहरी मैदान में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि देश में 12 करोड़ लोग सरना धर्मावलंबी हैं. बावजूद इसके आजादी के दशकों बाद भी आदिवासियों को सरना धर्म कोर्ड से वंचित रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 8:32 AM
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन
खूंटी : सरना संगोम समिति द्वारा मंगलवार को कचहरी मैदान में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि देश में 12 करोड़ लोग सरना धर्मावलंबी हैं. बावजूद इसके आजादी के दशकों बाद भी आदिवासियों को सरना धर्म कोर्ड से वंचित रखा गया है.
धर्म कोर्ड नहीं मिलने से लोगों को अबतक अधिकार से वंचित हैं. अपनी मांगों को लेकर आगामी छह अक्तूबर संसद भवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. अखिल भारतीय सरना समाज के चंबरा मुंडा ने कहा कि सरना धर्म कोर्ड मिलने से ही सरना धर्मावलंबियों का सही विकास होगा.
जनाक्रोश रैली के बाद नेताजी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया़ इस अवसर पर आदिवासी सरना महासभा के वीरेंद्र भगत, शिवा कच्छप, अमित उरांव, सरना संगोम समिति की अध्यक्षा दुर्गावती ऑड़ेया, राम मुंडा, बिरसा मुंडा, लखन मुंडा, मानसिंह मुंडा, सुखराम पूर्ति, समराय मुंडा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version