अल्टीमेटम समाप्त, नहीं आयी गांव में बिजली

डकरा : झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष उदय शंकर ओझा द्वारा दिया गया अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद भी टीकेतरी गांव में बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हुई़ ज्ञात हो कि 13 सितंबर को यूनियन के डकरा सम्मेलन में श्री ओझा ने प्रबंधन को 17 सितंबर तक का समय दिया था़ उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:07 AM
डकरा : झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष उदय शंकर ओझा द्वारा दिया गया अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद भी टीकेतरी गांव में बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हुई़ ज्ञात हो कि 13 सितंबर को यूनियन के डकरा सम्मेलन में श्री ओझा ने प्रबंधन को 17 सितंबर तक का समय दिया था़
उन्होंने कहा था कि समय सीमा के भीतर टीकेतरी गांव में बिजली नहीं पहुंची, तो महाप्रबंधक आवास की बिजली काट दी जायेगी़
इस संबंध में यूनियन के एनके एरिया सचिव इस्माईल अंसारी ने बताया कि कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की गत दिनों बिजली बोर्ड के चेयरमैन से बात हुई थी़ उन्होंने गांव का सर्वे करा कर शीघ्र बिजली आपूर्ति शुरू करने की बात कही है़ इस मामले को लेकर बिजली विभाग के कई अधिकारियों ने प्राथमिक स्तर पर होनेवाले काम को पूरा कर लिया है़ गांव में जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version