हर्षोल्लास से मना करमा

पिपरवार : पिपरवार व आसपास के इलाकों में करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ पर्व को लेकर बुधवार रात से ही तैयारी शुरू हो गयी थी़ बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए उपवास रखा़ अखड़ा में करम डाली स्थापित कर पूजा की़ पाहनों से करम-धरम की कथा सुनी़ करम को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:08 AM
पिपरवार : पिपरवार व आसपास के इलाकों में करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ पर्व को लेकर बुधवार रात से ही तैयारी शुरू हो गयी थी़ बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए उपवास रखा़
अखड़ा में करम डाली स्थापित कर पूजा की़ पाहनों से करम-धरम की कथा सुनी़ करम को लेकर राय, बचरा, भेलवाटांड़, डुंडू, बमने, बचरा बस्ती, होसीर, पताल, नगड़ुवा, बेंती, बिजैन, किचटो, बिलारी, कारो व कल्याणपुर स्थित अखड़ा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़ रात भर मांदर की थाप पर युवक-युवतियों ने परंपरागत नृत्य किया़
खलारी़ खलारी प्रखंड में गुरुवार को करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ पर्व को लेकर लपरा, नावाडीह, धमधमियां, मोहननगर, खलारी, महावीरनगर, गुलजारबाग, नयाबस्ती, जीटाइप, जयप्रकाश नगर, चदराधौड़ा, साईं नगर, एसीसी कॉलोनी, गौरीधौड़ा, अमृतनगर, जीटाईप, खलारी बाजारटांड़, मायापुर, करकट्टा व मोहननगर स्थित करम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़ करम डाली स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गयी़ बहनों ने भाइयों के सुखमय जीवन व लंबी उम्र की कामना की़
डकरा.
डकरा क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर गुरुवार को करमा पूजा धूमधाम से हुई. डकरा बरटोला में देर शाम करमा-धरमा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी़ इधर, मानकी बस्ती में करम डाल की पारंपरिक तरीके से पूजा हुई़ देर रात तक लोग मांदर की थाप पर थिरकते रहे़ कोकरियाटांड में भी करमा पूजा मनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version