हरसंभव सहयोग करेंगे

विधायक नीलकंठ पहुंचे डाऊडीह गांव, कहा खूंटी : मुरहू के बारी–डाऊडीह गांव में डायरिया से चार लोगों की हुई मौत के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में उन्हें डायरिया के नये मरीज नहीं मिले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 3:24 AM

विधायक नीलकंठ पहुंचे डाऊडीह गांव, कहा

खूंटी : मुरहू के बारीडाऊडीह गांव में डायरिया से चार लोगों की हुई मौत के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में उन्हें डायरिया के नये मरीज नहीं मिले.

सीएस के निर्देश पर सेविका एएनएम ने ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के उपाय बताये. साथ ही ओआरएस के पैकेट का वितरण किया. घरों के आसपास जमे पानी को साफ किया गया.

इधर, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी गुरुवार को बारीडाऊडीह का दौरा किया. उन्होंने रोगियों के इलाज में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.

प्रखंडों में ब्लीचिंग पाउडर भेजा गया: बारीडाऊडीह में डायरिया फैलने के बाद जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने ग्रामीणों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है. सीएस ने बताया कि कुएं में डालने के लिए सभी प्रखंडों में 10-10 बोरा ब्लीचिंग पाउडर भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version