Advertisement
साइडिंग से लौटाये गये 24 डंपर
खलारी : कोयले की जगह पत्थर लाने वाले डंपरों को डकरा साइडिंग से एक बार फिर लौटा दिया गया. इससे पूर्व 28 सितंबर को साइडिंग प्रबंधन ने कोयला की जगह पत्थर लेकर आये 13 डंपरों को वापस भेज दिया था. डकरा साइडिंग से देश के विभिन्न ताप विद्युत संयंत्रों को रेल रैक से कोयला भेजा […]
खलारी : कोयले की जगह पत्थर लाने वाले डंपरों को डकरा साइडिंग से एक बार फिर लौटा दिया गया. इससे पूर्व 28 सितंबर को साइडिंग प्रबंधन ने कोयला की जगह पत्थर लेकर आये 13 डंपरों को वापस भेज दिया था. डकरा साइडिंग से देश के विभिन्न ताप विद्युत संयंत्रों को रेल रैक से कोयला भेजा जाता है.
साइडिंग में सीसीएल की एनके तथा पिपरवार दोनों एरिया की खदानों से कोयला भेजे जाते हैं. गुरुवार को जिन डंपरों को लौटाया गया, वे सभी पिपरवार एरिया की अशोक परियोजना खदान से आये थे. वापस किये गये डंपरों की संख्या 24 है. इस संबंध में साइडिंग मैनेजर ने बताया कि बुधवार रात लोडिंग इंस्पेक्टर द्वारा सूचना दी गयी थी कि अशोक परियोजना से जो कोयला आ रहा है, उसमें कोयले के साथ काफी मात्र में पत्थर भी है. साइडिंग मैनेजर ने उक्त डंपरों को साइडिंग में खड़ा कर देने का निर्देश दिया.
गुरुवार की सुबह भी एक डंपर पत्थर मिला कोयला लेकर आया. तुरंत साइडिंग मैनेजर ने इसकी जानकारी डकरा के परियोजना पदाधिकारी ओपी चौबे को दी. पीओ ने साइडिंग आकर डंपरों का निरीक्षण किया. प्रबंधक ने बताया कि यह कोयला अशोक खदान में आउटसोर्सिंग में काम कर रहे टीसीपीएल के मोबाइल क्रशर से क्रश होकर आया है. इसी कंपनी को कोयले क्रश करने से लेकर ढोने तक की जिम्मेवारी है. डकरा पीओ के निरीक्षण के बाद सभी 24 डंपरों को दोपहर एक बजे बिना अनलोड किये वापस भेज दिया गया.
इसकी जानकारी अशोक पीओ को भी दे दी गयी. साइडिंग मैनेजर ने बताया कि कोयला मंत्रालय का सख्त आदेश है कि ताप विद्युत संयंत्रों को भेजे जाने वाले कोयले के गुणवत्ता में कोई कोताही नहीं बरती जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement