स्पेशल कैंप लगाने की मांग ….ओके

स्पेशल कैंप लगाने की मांग ….ओके खूंटी. जिला के व्यापारियों की फूड सेफ्टी लाइसेंस की अवधि समाप्त होनेवाली है. भारत सरकार ने ऑनलाइन निबंधन का आदेश जारी किया था, जबकि व्यवसायिआें में इस बाबत जागरूकता का अभाव है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह,रवींद्र सिंह, प्रशांत भगत, प्रियांक भगत, संजय अग्रवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:19 PM

स्पेशल कैंप लगाने की मांग ….ओके खूंटी. जिला के व्यापारियों की फूड सेफ्टी लाइसेंस की अवधि समाप्त होनेवाली है. भारत सरकार ने ऑनलाइन निबंधन का आदेश जारी किया था, जबकि व्यवसायिआें में इस बाबत जागरूकता का अभाव है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह,रवींद्र सिंह, प्रशांत भगत, प्रियांक भगत, संजय अग्रवाल व सुनील शाह ने मंगलवार को उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में रांची से फूड इंस्पेक्टर को खूंटी बुलवा स्पेशन कैंप लगाने की मांग की है, ताकि व्यवसायी ऑनलाइन फॉर्म भर सके.

Next Article

Exit mobile version