विकास के लिए जागरूकता जरूरी : विजय…ओके
विकास के लिए जागरूकता जरूरी : विजय…ओकेखूंटी. अनुसूचित जाति समाज सेवा समिति की बैठक मंगलवार को कचहरी मैदान में जिलाध्यक्ष विजय स्वांसी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री स्वांसी ने कहा कि विकास के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. बैठक में जनवितरण राशन कार्ड का वितरण गरीबों के बीच करने, स्वच्छ भारत अभियान के […]
विकास के लिए जागरूकता जरूरी : विजय…ओकेखूंटी. अनुसूचित जाति समाज सेवा समिति की बैठक मंगलवार को कचहरी मैदान में जिलाध्यक्ष विजय स्वांसी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री स्वांसी ने कहा कि विकास के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. बैठक में जनवितरण राशन कार्ड का वितरण गरीबों के बीच करने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर में शौचालय का निर्माण करने व पंचायत चुनाव के बाबत लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में लोजो स्वांसी, नरसिंह स्वांसी, रामकृष्णा, हिंदू स्वांसी, लाडो स्वांसी, खुदीराय स्वांसी आदि मौजूद थे.