ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय घेरा
सोनाहातू : सोनाहातू पंचायत के लोगों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनी सूची में सैकड़ों गरीबों का नाम अंकित नहीं करने से नाराज थे. घेराव में नगेंद्र मांझी, पंचानन स्वांसी, तरणी सेठ, दयानिधि सेठ, जुगुन मुंडा, कलावती देवी, सुभानी देवी, मुंगामति देवी, तारा देवी, पुष्पा देवी, […]
सोनाहातू : सोनाहातू पंचायत के लोगों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनी सूची में सैकड़ों गरीबों का नाम अंकित नहीं करने से नाराज थे. घेराव में नगेंद्र मांझी, पंचानन स्वांसी, तरणी सेठ, दयानिधि सेठ, जुगुन मुंडा, कलावती देवी, सुभानी देवी, मुंगामति देवी, तारा देवी, पुष्पा देवी, मनोज महतो आदि शामिल थे.