कर्रा : लेवी की राशि के साथ दो उग्रवादी गिरफ्तार
कर्रा : पुलिस ने कर्रा बाजार से मंगलवार देर शाम उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सदस्य बमरजा निवासी राजेश गोप व अघनू उरांव को गिरफ्तार किया. उनके पास से लेवी के 25 हजार रुपये, एक बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को खूंटी जेल भेज दिया गया. उक्त आशय […]
कर्रा : पुलिस ने कर्रा बाजार से मंगलवार देर शाम उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सदस्य बमरजा निवासी राजेश गोप व अघनू उरांव को गिरफ्तार किया. उनके पास से लेवी के 25 हजार रुपये, एक बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को खूंटी जेल भेज दिया गया. उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दोनों पीएलफआइ के एरिया कमांडर को लेवी की राशि पहुंचाने जा रहे थे.