हेंजदा के ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

खलारी : ग्रामीण संघर्ष समिति हेंजदा की बैठक राजू गंझू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुरनाडीह क्वायरी खदान खुले छह साल हो गये हैं. खदान खुलने से पहले प्रबंधन ने ग्रामीणों को हर सुविधा देने का लिखित आश्वासन दिया गया था, लेकिन आजतक कोई सुविधा नहीं दी गयी. अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 12:59 AM

खलारी : ग्रामीण संघर्ष समिति हेंजदा की बैठक राजू गंझू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुरनाडीह क्वायरी खदान खुले छह साल हो गये हैं. खदान खुलने से पहले प्रबंधन ने ग्रामीणों को हर सुविधा देने का लिखित आश्वासन दिया गया था, लेकिन आजतक कोई सुविधा नहीं दी गयी. अभी तक पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. प्रबंधन घर हटाने के लिए दबाव बना रहा है. हेवी ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.

जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. बैठक में बालेश्वर उरांव, सुरेश उरांव, रामदयाल उरांव, विष्णु ठाकुर, बद्री गंझू, बाजे उरांव, राजेश गंझू, रवींद्र उरांव, सोहराय गंझू, उपेंद्र उरांव, सूकर उरांव, मनोज गंझू, सरबजीत उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version