कल्याणपुर में बनेगा सांस्कृतिक केंद्र

– खेलकूद व कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले युवाओं को सरकार पूरा सहयोग करेगी पिपरवार : कला-संस्कृति एवं खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बुधवार को कल्याणपुर जिउतिया जतरा का उदघाटन किया. मौके पर मंत्री कल्याणपुर में सांस्कृतिक केंद्र बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि खेलकूद व कला के क्षेत्र में बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 12:59 AM
– खेलकूद व कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले युवाओं को सरकार पूरा सहयोग करेगी
पिपरवार : कला-संस्कृति एवं खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बुधवार को कल्याणपुर जिउतिया जतरा का उदघाटन किया. मौके पर मंत्री कल्याणपुर में सांस्कृतिक केंद्र बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि खेलकूद व कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले युवाओं को सरकार पूरा सहयोग करेगी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मगध व आम्रपाली के तीन ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा सौंपा.
समोराह की अध्यक्षता जगदेव टानाभगत व संचालन बसंत नारायण तथा धन्यवाद ज्ञापन बहेरा मुखिया अलेक्जेंडर तिग्गा ने किया. इस अवसर पर सिमरिया विधायक गणेश गंझू, एजीएम भेल विश्वनाथ तिर्की , चतरा डीटीओ भोलानाथ लागुरी, टंडवा प्रमुख सुनीता देवी, जिप सदस्य शोभा कुजूर, बनवारी साव, उप प्रमुख बबलु मुंडा, मुखिया सरोज देवी, प्रेमसागर मुंडा, महेश प्रसाद, मैनेजर राकेश कुमार, सीएम पांडी, धनेश्वर गंझू, निर्मल उरांव, कासीम उर्फ मुन्ना, अर्जुन गंझू, बालेश्वर उरांव, बीरबल उरांव, रामू मिंज, टिकेश्वर महतो, बालकंद उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version