स्टेशन के समीप गंदगी
मुरी : मुरी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप गंदगी का अंबार लगा है. इससे स्टेशन आने–जाने वालों को परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति करीब एक माह से है, लेकिन रेलवे प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है. ज्ञात हो कि मुरी स्टेशन के सुंदरीकरण के उद्देश्य से स्टेशन के सामने से साइकिल स्टैंड […]
मुरी : मुरी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप गंदगी का अंबार लगा है. इससे स्टेशन आने–जाने वालों को परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति करीब एक माह से है, लेकिन रेलवे प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है.
ज्ञात हो कि मुरी स्टेशन के सुंदरीकरण के उद्देश्य से स्टेशन के सामने से साइकिल स्टैंड हटा कर वहां पार्क के लिए जगह बनायी गयी है. यहां फूल लगाने की योजना है.
फिलहाल यहां फूल तो नहीं लगे हैं, लेकिन उस स्थान पर घास जरूर उग आये हैं. इसके आसपास कीचड़ भी हो गया है.
कैसे जम रही है मिट्टी: नालियों की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण बाजार का पानी नालियों में न जाकर सीधे स्टेशन तक आ जाता है. पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण बाजार की गंदगी व मिट्टी काफी मात्र में स्टेशन के पास जमा हो गयी है.