आर्कषक होगा नेताजी चौक का दुर्गापूजा पंडाल. …ओके

आर्कषक होगा नेताजी चौक का दुर्गापूजा पंडाल. …ओके फोटो 8 मंदिर का प्रारूप, फोटो 9 आंतरिक सज्जा इस तरह की होगी.खूंटी. नेताजी चौक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार काल्पनिक मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. आद्रा(बंगाल) के तपन घोष के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कारीगर पंडाल के निर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:55 PM

आर्कषक होगा नेताजी चौक का दुर्गापूजा पंडाल. …ओके फोटो 8 मंदिर का प्रारूप, फोटो 9 आंतरिक सज्जा इस तरह की होगी.खूंटी. नेताजी चौक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार काल्पनिक मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. आद्रा(बंगाल) के तपन घोष के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कारीगर पंडाल के निर्माण में दिन-रात लगे हुए हैं. पंडाल के बाहर व अंदर बेंत की लकड़ी से सजाया जा रहा है. आंतरिक सज्जा आद्रा के पप्पू कर रहे हैं. पंडाल में मां दुर्गा की 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. राधागोविंद दत्ता प्रतिमा के निर्माण में जुट गये हैं. पंडाल के अंदर व बाहर आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. पूजा समिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत, किशु तिवारी, नकुल भगत, अनूप साहू, संजय प्रसाद, विकास चौधरी, लव चौधरी, बजरंग बहेती, रंजीत प्रसाद, अशोक अग्रवाल, विनय जायसवाल व नीरज चौरसिया अनुष्ठान को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version