नेताजी चौक पर लगा सीसीटीवी कैमरा
खूंटी़ : खूंटी एसपी अनीस गुप्ता की पहल पर सोमवार को नेताजी चौक पर सीसीटीवी लगाया गया. कुछ दिनों के अंदर मिश्राटोली स्थित दुर्गा मंदिर से लेकर बाजारटांड़ तक सभी प्रमुख चौक पर 28 कैमरें लगा दिये जायेंगे़ यह बात एसडीपीओ दीपक शर्मा ने कही. श्री शर्मा के मुताबिक, सीसीटीवी के लग जाने से अपराध […]
खूंटी़ : खूंटी एसपी अनीस गुप्ता की पहल पर सोमवार को नेताजी चौक पर सीसीटीवी लगाया गया. कुछ दिनों के अंदर मिश्राटोली स्थित दुर्गा मंदिर से लेकर बाजारटांड़ तक सभी प्रमुख चौक पर 28 कैमरें लगा दिये जायेंगे़ यह बात एसडीपीओ दीपक शर्मा ने कही. श्री शर्मा के मुताबिक, सीसीटीवी के लग जाने से अपराध एवं ट्रैफिक नियंत्रण में पुलिस को काफी सहूलियत होगी.