पूजा को लेकर सघन गश्त का डेमो प्रदर्शन

खूंटी़ : दुर्गा पूजा को लेकर गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सोमवार को पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्ती का प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व खूंटी के पुलिस निरीक्षक रतिभान सिंह एवं साजेंट मेजर तौसिफ अहमद कर रहे थे. इसमें जिला पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल थे. इससे पूर्व उक्त जवान भगतसिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 8:53 PM

खूंटी़ : दुर्गा पूजा को लेकर गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सोमवार को पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्ती का प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व खूंटी के पुलिस निरीक्षक रतिभान सिंह एवं साजेंट मेजर तौसिफ अहमद कर रहे थे. इसमें जिला पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल थे. इससे पूर्व उक्त जवान भगतसिंह चौक के समीप जमा हुए, फिर यहां से गश्त करते हुए नेताजी चौक तक गये.