तोरपा क्रिकेट एकेडमी ने यंग स्टार खूंटी को 10 विकेट से हराया

खूंटी : जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीगफोटो अर्द्ध शतक बनाने वाले प्रवीण व मुकुलतोरपा . खूंटी जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को तोरपा में खेले गये एक मैच में टीसीए ने यंग स्टार खूंटी को दस विकेट से हराया. टीसीए की ओर ओपनिंग करने उतरे प्रवीण कुमार ने नाबाद 72 तथा मुकुल समद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 9:09 PM

खूंटी : जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीगफोटो अर्द्ध शतक बनाने वाले प्रवीण व मुकुलतोरपा . खूंटी जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को तोरपा में खेले गये एक मैच में टीसीए ने यंग स्टार खूंटी को दस विकेट से हराया. टीसीए की ओर ओपनिंग करने उतरे प्रवीण कुमार ने नाबाद 72 तथा मुकुल समद ने नाबाद 63 रन बनाये.

पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार की टीम ने 28 ओवर में 143 रन बनाये. राजू 32, मनोज 31, दीपक 25 तथा अजहर ने 19 रन बनाये. टीसीए की ओर से सकुल, रोहित व अरुण ने दो-दो तथा रजेश व शत्रु ने एक-एक विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी टीसीए की टीम प्रवीण व मुकुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 145 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version