profilePicture

मुरहू में पादरी की हत्या, घर में घुस कर मार दी गोली

उग्रवादियों पर है शक क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे पादरी व प्रचारक चामू पूर्ति रांची\‍खूंटी : खूंटी के मुरहू स्थित सांडीगांव में अज्ञात अपराधियों ने पादरी व प्रचारक चामू पूर्ति (35) की गोली मार कर हत्या कर दी़ चामू पूर्ति मुरहू के गोड़ाटोली स्थित पेंटीकॉस्टल चर्च में पादरी थे़ घटना सोमवार देर रात की है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 4:26 AM
an image
उग्रवादियों पर है शक
क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे पादरी व प्रचारक चामू पूर्ति
रांची\‍खूंटी : खूंटी के मुरहू स्थित सांडीगांव में अज्ञात अपराधियों ने पादरी व प्रचारक चामू पूर्ति (35) की गोली मार कर हत्या कर दी़ चामू पूर्ति मुरहू के गोड़ाटोली स्थित पेंटीकॉस्टल चर्च में पादरी थे़
घटना सोमवार देर रात की है़ सूचना मिलने के बाद खूंटी एसपी अनीस गुप्ता पुलिस बल के साथ मुरहू पहुंचे. चर्चा है कि हत्याकांड को उग्रवादियों ने अंजाम दिया है़ हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़
ग्रामीणों की सेवा में लगे रहते थे
चामू पूर्ति क्षेत्र में लोकप्रिय थे. ग्रामीणों की सेवा में लगे रहते थे. ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते थे. उन्होंने अपनी स्कूटर को एक ट्रॉली रिक्शा का रूप दे दिया था. किसी के बीमार रहने पर वह स्वयं के खर्च पर इस ट्रॉली में उसे बैठा कर अस्पताल पहुंचाते थे़
दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे 10 अपराधी
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात चामू पूर्ति सांडीगांव स्थित अपने घर में थे. इस दौरान 10 की संख्या में हथियाबंद लोग उनके घर पहुंचे. एक घर में प्रार्थना के लिए चलने को कह बाहर बुलाने की कोशिश की़ अनहोनी की आशंका को देखते हुए चामू पूर्ति ने दरवाजा नहीं खोला़ इसके बाद अपराधियों ने दरवाजा तोड़ डाला.
किया संघर्ष, बंदूक भी छीनी, पत्नी ने एक अपराधी को कुदाल से घायल किया
अपराधियों के अंदर घुसते ही चामू पूर्ति और उनकी पत्नी उनसे भिड़ गये़ अपराधी पादरी चामू पूिर्त के साथ मारपीट करने लगे. पादरी चामू पूिर्त ने बचने के िलए एक अपराधी की बंदूक छीन ली.
इसके बाद बाहर खड़े अन्य अपराधी भी अंदर आ गये और चामू पूिर्त से बंदूक की मांग करने लगे. बाद में पादरी ने बंदूक दे दी. पादरी की पत्नी ने भी अपराधियों का मुकाबला करते हुए एक को कुदाल से मार कर घायल कर दिया. इसी बीच अपराधियों ने पादरी को गोली मार दी. पादरी की पत्नी बच्चों सहित कहीं छुप गयी. अपराधी उन्हें भी खोज रहे थे.
खूंटी में 20 माह में 185 लोगों की हत्या
रांची : खूंटी जिले में हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. हालांकि 2014 से पहले जैसे हालात नहीं हैं, लेकिन पिछले 20 माह (जनवरी 2014 से अगस्त 2015 तक) में खूंटी में 185 लोगों की हत्या कर दी गयी है. मतलब हर माह करीब आठ लोगों की हत्या हुई है.
इस दौरान लूट की 24 और डकैती की सिर्फ एक घटना हुई. इन 20 माह में खूंटी में कुल अपराध की संख्या 1063 (2014 में 652 अपराध) रही. आंकड़े के मुताबिक 2014 में खूंटी जिले में 114 लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इस साल जनवरी से अगस्त तक में 71 लोग की हत्या कर दी गयी. व्यवसायी से लेकर धर्म प्रचारक तक सुरक्षित नहीं रह गये हैं. पीएलएफआइ का आतंक भी एक बार फिर से बढ़ गया है.
थम नहीं रहा अपराध
माह हत्या लूट कुल
अपराध
जनवरी 06 01 51
फरवरी 08 01 46
मार्च 08 02 45
अप्रैल 07 01 48
मई 17 00 57
जून 06 02 59
जुलाई 08 00 50
अगस्त 11 01 55

Next Article

Exit mobile version