ओके::: टीसीए ने सीएफसी खूंटी को हराया

ओके::: टीसीए ने सीएफसी खूंटी को हराया प्रवीण कुमार ने शतक जमाया खूंटी जिला ए डिविजन क्रिकेटफोटो :–प्रवीण कुमार व मुकुल समदतोरपा़ खूंटी जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को तोरपा में खेले गये मैच में टीसीए ने सीएफसी खूंटी को 150 रनों के अंतर से हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:51 PM

ओके::: टीसीए ने सीएफसी खूंटी को हराया प्रवीण कुमार ने शतक जमाया खूंटी जिला ए डिविजन क्रिकेटफोटो :–प्रवीण कुमार व मुकुल समदतोरपा़ खूंटी जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को तोरपा में खेले गये मैच में टीसीए ने सीएफसी खूंटी को 150 रनों के अंतर से हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीसीए ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 257 रन बनाये. टीसीए की ओर से प्रवीण कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों पर 123 रन बनाये. मुकुल ने 63 रनों का योगदान दिया. सीएफसी की ओर से प्रफुल्ल ने तीन तथा हेमंत व अमन ने दो–दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी सीएफसी की टीम 107 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. उनकी ओर से इमरान ने 33 रन बनाये. टीसीए की ओर से सकुल नायक ने चार व रोहित व राजेश ने दो-दो विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version