सीसीटीवी कैमरे से होगी पंडालों की निगरानी: एसडीओ

खूंटी : खूंटी थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक एसडीओ नीरज कुमारी व एसडीपीओ दीपक शर्मा की उपस्थिति में हुई. मौके पर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने, शांति-व्यवस्था बनाये रखने व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी. शांति समिति के सदस्यों ने त्योहार के दौरान नियमित बिजली व पेयजल की नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:20 PM

खूंटी : खूंटी थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक एसडीओ नीरज कुमारी व एसडीपीओ दीपक शर्मा की उपस्थिति में हुई. मौके पर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने, शांति-व्यवस्था बनाये रखने व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी. शांति समिति के सदस्यों ने त्योहार के दौरान नियमित बिजली व पेयजल की नियमित आपूर्ति करने तथा गश्त बढ़ाने की मांग की.

साहू तालाब के किनारे स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग पर एसडीओ नीरज कुमारी ने तत्काल विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल मांझी को कार्रवाई का आदेश दिया. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि सभी पूजा पंडालों की निगरानी के लिए अब तक 17 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शेष 11 कैमरे त्योहार त्योहार से पहले लगा दिये जायेंगे. बैठक में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने इस बार मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया.

इस अवसर पर बीडीओ नमिता बाखला,सीओ रश्मि लकड़ा, पुलिस निरीक्षक रतिभान सिंह, थानेदार अरुण कुमार दुबे, अाराधना सिंह, केके पंडा, गोपाल मांझी, मो यूसुफ, सुरेंद्र मिश्र, रानी टूटी, मदन मोहन मिश्र, मदन मिश्र, ज्योतिष भगत, जितेंद्र कश्यप, अनूप साहू, संजय साहू, छोटू महतो, योगेश वर्मा, सुनीता गोप, आंचल देवी, बालगोविंद सिंह, ज्योति सिंह, कामेश्वर महतो, शकील पाशा, आरिफ अंसारी, शमशाद अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, विजय मिश्रा, विकास चौधरी, सुनील मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version