तमाड़ बाजार से डकैत गिरफ्तार

बुंडू: गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने 14 अक्तूबर को तमाड़ बाजार से आड़की थाना क्षेत्र के जोरको निवासी पलटन मुंडा को गिरफ्तार किया है. उक्त आशय की जानकारी बुंडू में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी पवन कुमार वर्णवाल ने दी. डीएसपी ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के पोड़ाडीह गांव निवासी राजकिशोर गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:21 PM

बुंडू: गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने 14 अक्तूबर को तमाड़ बाजार से आड़की थाना क्षेत्र के जोरको निवासी पलटन मुंडा को गिरफ्तार किया है. उक्त आशय की जानकारी बुंडू में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी पवन कुमार वर्णवाल ने दी. डीएसपी ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के पोड़ाडीह गांव निवासी राजकिशोर गुप्ता की दुकान में 30 जुलाई की रात हुई डकैती में पलटन मुंडा शामिल था.

उसने डकैती में शामिल 10 अन्य अपराधियों का नाम भी बताया है. उसने एसबीआइ की उलसुरी शाखा (राउरकेला)में 26 अगस्त 2015 को डकैती करने की बात भी स्वीकारी है. बैंक लूटकांड को लेकर लुहाड़ी थाना (सुंदरगढ़ ,ओड़िशा ) में मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version