Loading election data...

अशोक व पिपरवार खदान में खामियां मिली

पिपरवार : सीसीएल पिपरवार एरिया सेफ्टी कमेटी की टीम ने मंगलवार को पिपरवार व अशोक खुली खदान का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को खदानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई खामियां मिली. उन्होंने प्रबंधन का खामियों दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव दिया. टीम के के सदस्यों के अनुसार अशोक ओपेन कास्ट माइन एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 2:23 AM

पिपरवार : सीसीएल पिपरवार एरिया सेफ्टी कमेटी की टीम ने मंगलवार को पिपरवार अशोक खुली खदान का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को खदानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई खामियां मिली.

उन्होंने प्रबंधन का खामियों दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव दिया. टीम के के सदस्यों के अनुसार अशोक ओपेन कास्ट माइन एरिया में हॉल रोड की स्थिति बहुत खराब है. पिपरवार ओपेन कास्ट माइन के लोडिंग प्वाइंट में रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. दोनों खदानों में हाइवाल के बगल में बने बेंच निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं हैं.

आउट सोर्सिंग से जुड़ी कंपनियों में कार्यरत मजदूर सेफ्टी उपकरण के बिना काम करते पाये गये. कई कार्य स्थलों पर मजदूर धूलगर्द के बीच काम करते मिले. टीम ने उक्त सभी मुद्दों पर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल सुधार के लिए निर्देश दिया. मौके पर एरिया सेफ्टी ऑफिसर वाई तिवारी, अशोक पीओ पीके भ्राम्बे, पिपरवार खान प्रबंधक एमके अग्रवाल, परियोजना सेफ्टी ऑफिसर, निरीक्षण दल के सदस्य मुंद्रिका प्रसाद, रामू गोप, इस्लाम अंसारी, रवींद्र नाथ सिंह, भीम सिंह यादव, ललन सिंह, सतीश पांडेय, विद्यापति सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version