Loading election data...

सुहागिनों ने किया करवा चौथ

खलारी : खलारी प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को महिलाओं ने पति की लंबी उम्र व सुहाग की रक्षा के लिए करवा चौथ का व्रत किया. सुहागिनों ने दिनभर निजर्ला उपवास रखा. सोलह श्रृंगार कर पूजा–अर्चना की. चांद निकलने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ा. पिपरवार. पति की लंबी आयु के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 2:23 AM

खलारी : खलारी प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को महिलाओं ने पति की लंबी उम्र सुहाग की रक्षा के लिए करवा चौथ का व्रत किया. सुहागिनों ने दिनभर निजर्ला उपवास रखा. सोलह श्रृंगार कर पूजाअर्चना की. चांद निकलने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ा.

पिपरवार.

पति की लंबी आयु के लिए पिपरवार में मंगलवार को सुहागिनों ने करवा चौथ व्रत किया. शाम में चंद्रोदय के बाद चलनी में चांद को देख कर व्रत पूरा किया. बचरा स्थित गुरुद्वारा में सामूहिक रूप से महिलाओं ने पूजा की. शाम ढलते ही गुरुद्वारा में महिलाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.

Next Article

Exit mobile version