Loading election data...

10 हजार किसानों को मिलेगी राशि

गोला में ग्रीन कार्ड योजना का उदघाटन गोला : हुप्पू डीवीसी में जनकल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट व अल–फातिमा ह्यूमन रिसोर्सेज सोसाइटी के तत्वावधान में ग्रीन कार्ड योजना की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने किया. मंत्री श्री साव ने कहा कि गोला कृषि प्रधान प्रखंड है. इसके बावजूद यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 2:27 AM

गोला में ग्रीन कार्ड योजना का उदघाटन

गोला : हुप्पू डीवीसी में जनकल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट अलफातिमा ह्यूमन रिसोर्सेज सोसाइटी के तत्वावधान में ग्रीन कार्ड योजना की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने किया. मंत्री श्री साव ने कहा कि गोला कृषि प्रधान प्रखंड है.

इसके बावजूद यहां के किसानों को समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. दीपावली के बाद प्रखंड स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया जायेगा.इसमें विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. दस हजार उत्कृष्ट किसानों का चयन कर उन्हें तीन हजार प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.

सब्सिडी पर पावर टेलर सहित कई अन्य कृषि यंत्र किसानों को दिये जायेंगे. भैरवी जलाशय योजना पर उन्होंने कहा कि अधूरी योजनाओं को कैबिनेट की बैठक में रख कर पूर्ण कराने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विभाग के मंत्री अन्नपूर्णा देवी से बातचीत की जायेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बने चेक डैमों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

मौके पर विशिष्ट अतिथि मुखिया बसंती देवी, सोसाइटी के चेयरमैन डॉ फजल रहमान, मुख्य संरक्षक मो दाउद वारसी, ट्रस्ट के सचिव किरण विश्वकर्मा सहित मो अजमल रहमान, संजय कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश विश्वकर्मा, संतोष कुमार, देवेंद्र पाठक, डोली कुमारी, सोनी कुमारी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version