स्पोर्ट्स से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है : एसपी

खूंटी़ : स्पोर्ट्स ऊर्जावान बनाने के साथ-साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच मिलता है. उक्त बातें एसपी अनीश गुप्ता ने शुक्रवार को कचहरी मैदान में सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी द्वारा आयोजित इंटर बटालियन (ओपीएस रेंज चाईबासा) एथलेटिक्स के उदघाटन समारोह में बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:57 PM

खूंटी़ : स्पोर्ट्स ऊर्जावान बनाने के साथ-साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच मिलता है. उक्त बातें एसपी अनीश गुप्ता ने शुक्रवार को कचहरी मैदान में सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी द्वारा आयोजित इंटर बटालियन (ओपीएस रेंज चाईबासा) एथलेटिक्स के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. सीआरपीएफ के प्रभारी कमांडेंट ओम हरि ने कहा कि खेलकूद का जीवन में काफी महत्व है.

इससे अनुशासन की सीख मिलती है. कार्यक्रम में ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र, सीएमओ डॉ रवींद्र कुमार व द्वितीय कमान अधिकारी पंकज मिश्र ने भी विचार रखे. इससे पूर्व प्रतियोगिता में शामिल सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया. हवलदार एसएन सिंह ने खिलाड़ियों को शपथ दिलायी. एथलेटिक्स का समापन 19 अक्तूबर को होगा. प्रतियोगिता में विभिन्न बटालियन के करीब सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. उदघाटन समारोह में निरीक्षक अजीत अधिकारी, जीए राव, रवि कुमार, मुजामिल खां, एसएन सिंह, भगवान सिंह, जीडी चौबे, बालकृष्णा, जी नरसिंहा राव, अचलाराम, देवाशीष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version