स्वच्छता के बिना प्रगति संभव नहीं : एसडीओ…ओके

स्वच्छता के बिना प्रगति संभव नहीं : एसडीओ…ओके फोटो 16 सड़क पर झाड़ू लगाते एसडीओ व अन्य.फोटो 17 जागरूकता रैली में शामिल विद्यार्थी.फोटो 18 विद्यार्थी हाथोे में लिए थी, जागरूकता संदेश.खूंटी. स्वच्छता के बिना प्रगति संभव नहीं है. क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा. हम लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:57 PM

स्वच्छता के बिना प्रगति संभव नहीं : एसडीओ…ओके फोटो 16 सड़क पर झाड़ू लगाते एसडीओ व अन्य.फोटो 17 जागरूकता रैली में शामिल विद्यार्थी.फोटो 18 विद्यार्थी हाथोे में लिए थी, जागरूकता संदेश.खूंटी. स्वच्छता के बिना प्रगति संभव नहीं है. क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा. हम लोगों ने खूंटी शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है. उक्त बातें शुक्रवार को एसडीओ नीरज कुमारी ने भगत सिंह चौक में कही. वो नगर पंचायत व चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के उदघाटन समारोह में बोल रहीं थी. नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र,कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायवाल व सचिव ज्योति सिंह ने कहा कि अभियान लोगों में जागरूकता लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. लोयला इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या मध्य व उच्च विद्यालय, उर्सुलाइन स्कूल, एसएस इंटर कॉलेज, संत मिखायल स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकाली, जो डाकबंगला रोड, नेताजी चौक समेत शहर के अन्य शहरों से होकर गुजरी़ इस दौरान सड़क पर फैली गंदगी को उठा कर डस्टबीन में डाला गया. अभियान में नगर पंचायत के सौ मजदूर भी शामिल थे. इस अवसर पर सुनील कुमार, रवींद्र गुप्ता, चक्रधर दत्ता, प्रशांत भगत, रूपेश गुप्ता, जाकिर खान, मेंगोला गुड़िया, उमाकांत प्रमाणिक, श्रवण कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश गुप्ता, रीतेश भगत, रीतेश कुमार, सुनील साहू,संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version