खूंटी : अखिल भारतीय आदिवासी महासभा जिला कमेटी द्वारा शुक्रवार को पतरा मैदान में सभा का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष दामु मुंडा व मुचीराय मुंडा ने कहा कि राज्य में झारखंड राज्य पंचायत अधिनियम 2001 में पेशा कानून के प्रावधानों को समावेश किये बगैर पंचायत चुनाव किया जा रहा है, जो न्यायोचित नहीं है.
अनुसूचित क्षेत्र के आदिवासी इसका विरोध करते हैं. चोंहास खलखो, विनेदिक, जयपाल सिंह टूटी व शनिका संगा ने कहा कि पेसा कानून की अवहेला कर पंचायत चुनाव करना अनुसचित क्षेत्र के आदिवासियों को छलने की समान है.अविलंब सरकार को पंचायत चुनाव संबंधित क्षेत्र में रद्द करना चाहिए.सभा के बाद राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया.