बुंडू : बुंडू में दुर्गापूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. विशाल क्लब, बिहार क्लब, मिलन मंदिर सेवा संघ, शिवशक्ति क्लब, श्याम सुंदर भूदेव समिति, बजरंग दल, बजरंग संघ व जनकल्याण समिति द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. कारीगर मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. इधर, हाराडीह बूढ़ाडीह स्थित प्राचीन महामयी मंदिर में नवरात्र की पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.
मुख्य पुजारी अनिरूद्ध चक्रवर्ती ने बताया कि महामयी मंदिर में भक्तों के ठहरने, पूजन सामग्री, प्रसाद वितरण व भोग की व्यवस्था स्थानीय कमेटी तथा दाताओं द्वारा मुहैया करायी गयी है. भीड़ को देखते हुए समिति द्वारा शांति सुरक्षा टीम का भी गठन किया गया है. इस वर्ष लगभग सभी बड़े पूजा पंडालों की निगरानी सीसी कैमरे से की जायेगी.