राशन नहीं मिलने से त्योहार की रौनक फीकी..ओके

राशन नहीं मिलने से त्योहार की रौनक फीकी..ओकेसोनाहातू. सोनाहातू व राहे प्रखंड के हजारों गरीब परिवार अनाज व केरोसिन से वंचित हैं. मजबूरी में लोगों को 70 से 80 रुपये लीटर केरोसिन खरीदना पड़ रहा है. अनाज नहीं मिलने से दुर्गापूजा की रौनक फीकी पड़ गयी है. मालूम हो कि अक्तूबर माह से पुराने लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:59 PM

राशन नहीं मिलने से त्योहार की रौनक फीकी..ओकेसोनाहातू. सोनाहातू व राहे प्रखंड के हजारों गरीब परिवार अनाज व केरोसिन से वंचित हैं. मजबूरी में लोगों को 70 से 80 रुपये लीटर केरोसिन खरीदना पड़ रहा है. अनाज नहीं मिलने से दुर्गापूजा की रौनक फीकी पड़ गयी है. मालूम हो कि अक्तूबर माह से पुराने लाल व पीला कार्ड से राशन की आपूर्ति बंद है. नये राशन कार्ड का वितरण नहीं होने से राशन का वितरण शुरू नहीं हो सका है. डीलर भी गोदाम से अनाज उठाव नहीं कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने दोनों प्रखंड में अनाज और केरोसिन का आवंटन कर दिया है. खाद्य सुरक्षा के तहत राहे प्रखंड में 11,207 तथा सोनाहातू प्रखंड में 12,203 नये राशन कार्ड बने हैं. इसमें अंत्योदय कार्ड भी शामिल है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत नारायण सिंह ने कहा कि नये कार्ड में हस्ताक्षर प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. जल्द ही कार्ड का वितरण होगा और लाभुकों को राशन दिया जायेगा.