सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम जोरों पर..ओके

सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम जोरों पर..ओकेफोटो 1. भगत सिंह चौक में कैमरा लगाते तकनीशियन.-नवमी तक सभी दुर्गापूजा पंडालों व मेन रोड में लग जायेंगे कैमरेखूंटी. खूंटी में दुर्गापूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने शनिवार को बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 9:14 PM

सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम जोरों पर..ओकेफोटो 1. भगत सिंह चौक में कैमरा लगाते तकनीशियन.-नवमी तक सभी दुर्गापूजा पंडालों व मेन रोड में लग जायेंगे कैमरेखूंटी. खूंटी में दुर्गापूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने शनिवार को बताया कि महानवमी से पहले सभी पूजा पंडालों, मेन रोड व बाजारटांड़ में 28 कैमरे लग जायेंगे. कैमरे से नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है. कैमरे में संदिग्ध की पहचान होने पर पांच मिनट के अंदर पुलिस कार्रवाई शुरू कर देगी. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने कहा कि कैमरा लग जाने से महिलाओं व युवतियों के साथ होनेवाली छेड़खानी की घटना पर भी लगाम लगेगी. वहीं मुश्किल में फंसे लोगों को भी मदद करने में भी पुलिस को आसानी होगी. सीसीटीवी कैमरे एसपी, एसडीपीओ, थानेदार व इंस्पेक्टर से वाइ-फाइ के जरिये जुड़े रहेंगे. यहां लग चुके हैं कैमरे : मिश्राटोली दुर्गा मंदिर के समीप, नेताजी चौक व भगतसिंह चौक.

Next Article

Exit mobile version