नेताजी चौक पूजा पंडाल होगा आर्कषण का केंद्र …ओके

नेताजी चौक पूजा पंडाल होगा आर्कषण का केंद्र …ओके फोटो 7 नेताजी चौक पूजा पंडाल.फोटो 8मिश्राटोली दुर्गा मंदिरखूंटी. कारीगर मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा तथा पंडाल को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटे हुए हैं. नेताजी चौक पूजा पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. आयोजन समिति के ज्योतिष भगत, नकूल भगत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:25 PM

नेताजी चौक पूजा पंडाल होगा आर्कषण का केंद्र …ओके फोटो 7 नेताजी चौक पूजा पंडाल.फोटो 8मिश्राटोली दुर्गा मंदिरखूंटी. कारीगर मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा तथा पंडाल को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटे हुए हैं. नेताजी चौक पूजा पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. आयोजन समिति के ज्योतिष भगत, नकूल भगत, संजय साहू व अनूप साहू ने बताया कि इस बार दक्षिण भारत के मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है. पंडाल का निर्माण बेत की चटाई से हुआ है. रंग-बिरंगे बल्बों से सजावट की गयी है. दुर्गापूजा के आयोजन पर आठ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल के तीस कारीगर दिन-रात पंडाल के निर्माण में जुटे हुए हैं. बंगाल का ढाक आकर्षण का केंद्र होगा. पूजा के दौरान भंडारा का भी आयोजन होगा. इधर, भगत सिंह चौक, बाजारटांड़, अलबर्ट एक्का क्लब, यूथ क्लब, श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति व पिपराटोली पूजा समिति द्वारा भी आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. उधर, मिश्राटोली दुर्गा मंदिर की सजावट देखते ही बन रही है.

Next Article

Exit mobile version