हिंडालको ने मंगाया रेल इंजन

मुरी : मुरी हिंडालको ने बुधवार को एक रेल इंजन मंगाया है. प्रबंधन के अनुसार, कारखाने के भीतर इस इंजन का उपयोग ट्रांसपोर्टिग के लिए किया जायेगा. शाम तक इंजन लदे लॉरी को कारखाने तक ले जाने के लिए सड़क की विशेष मरम्मत की जा रही थी.... जाली लगाने का काम शुरू : मुरी : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 4:04 AM

मुरी : मुरी हिंडालको ने बुधवार को एक रेल इंजन मंगाया है. प्रबंधन के अनुसार, कारखाने के भीतर इस इंजन का उपयोग ट्रांसपोर्टिग के लिए किया जायेगा. शाम तक इंजन लदे लॉरी को कारखाने तक ले जाने के लिए सड़क की विशेष मरम्मत की जा रही थी.

जाली लगाने का काम शुरू :

मुरी : रांचीपुरुलिया मार्ग पर मुरी रेल ओवरब्रिज पर जाली लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि इस ब्रिज के नीचे 25000 वोल्ट का ओएचई है. सुरक्षा के ख्याल से रेलवे की ओर से जाली लगाने का काम किया जा रहा है. जाली लगाने के काम का लोगों ने स्वागत किया है.