ओेके:::नम आंखों से कन्हैया मश्रि को दी अंतिम विदाई
ओेके:::नम आंखों से कन्हैया मिश्र को दी अंतिम विदाई फोटो 12 शव यात्रा में उमड़ी भीड़, फोटो 13 बिलखते परिजन.खूंटी : प्रभात खबर अखबार के खूंटी के अधिकृत विक्रेता कन्हैया मिश्र का शव सोमवार की सुबह रांची लाया गया़ यहां से उनका शव मिश्राटोली स्थित आवास लाया गया़ यहां परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन […]
ओेके:::नम आंखों से कन्हैया मिश्र को दी अंतिम विदाई फोटो 12 शव यात्रा में उमड़ी भीड़, फोटो 13 बिलखते परिजन.खूंटी : प्रभात खबर अखबार के खूंटी के अधिकृत विक्रेता कन्हैया मिश्र का शव सोमवार की सुबह रांची लाया गया़ यहां से उनका शव मिश्राटोली स्थित आवास लाया गया़ यहां परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया़ इसके बाद शव यात्रा निकाली गयी़ शवयात्रा में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए़ तजना मुक्तिधाम में पुत्र जयंत मिश्र ने उन्हें मुखाग्नि दी़ इससे पूर्व उनके अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे़ कन्हैया मिश्र अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन पर नागेश्वर भगत, मेराज अंसारी, आरिफ अंसारी व ओमप्रकाश मिश्र सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है़