नव पत्रिका प्रवेश के साथ खुले पंडालों के पट
खलारी : खलारी में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा हुई. मंगलवार को नव पत्रिका प्रवेश कराया गया. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने जलाशयों से कलश यात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने कलश तथा केला के पौधे के साथ मंडप में प्रवेश किया. पुजारियों ने प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दुर्गा सप्तशती पाठ, पुष्पांजलि व आरती […]
खलारी : खलारी में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा हुई. मंगलवार को नव पत्रिका प्रवेश कराया गया. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने जलाशयों से कलश यात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने कलश तथा केला के पौधे के साथ मंडप में प्रवेश किया. पुजारियों ने प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दुर्गा सप्तशती पाठ, पुष्पांजलि व आरती करायी. तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शाम में सभी पंडालों में आरती हुई. मां दुर्गा के दर्शन के लिए शाम ढलते ही पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडालों को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.
मोहननगर में स्वचालित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां राक्षस वध देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. बुधवार की सुबह चार बजे से ही महाष्टमी पूजा, सुबह 7.30 बजे पुष्पांजलि, संधि पूजा आठ बजे तथा बलिदान सुबह 8.35 बजे किया जायेगा. इधर, चामा चौक में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. जानकी रमण मंदिर, करकट्टा, धमधमिया व बाजारटांड खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया.
पिपरवार. पट खुलते ही बचरा, राय कोलियरी, बेंती, बहेरा, पुरानी राय व राय बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बचरा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में दुर्गापूजा के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है. दूर-दूर से लोग मेले का आनंद उठाने आ रहे हैं. मां दुर्गा के दर्शन के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी की. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मेला परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.