दाल के थोक विक्रेताओं के गोदाम पर छापा
खूंटी : एसडीओ नीरज कुमारी ने मंगलवार को खूंटी के चार अरहर दाल के थोक विक्रेताओं के गोदाम व दुकान पर छापेमारी की. जांच के क्रम में दाल का स्टॉक तय सीमा के अंदर पाया गया. एसडीओ ने बताया कि जिला में दाल के बड़े व्यवसायी नहीं है. आवश्यक्तानुसार कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा रांची […]
खूंटी : एसडीओ नीरज कुमारी ने मंगलवार को खूंटी के चार अरहर दाल के थोक विक्रेताओं के गोदाम व दुकान पर छापेमारी की.
जांच के क्रम में दाल का स्टॉक तय सीमा के अंदर पाया गया. एसडीओ ने बताया कि जिला में दाल के बड़े व्यवसायी नहीं है. आवश्यक्तानुसार कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा रांची से दाल का क्रय कर जिला में व्यापार कर सकते हैं. छापेमारी में आपूर्ति विभाग के कई अधिकारी शामिल थे.