रनिया में युवक की हत्या…ओके

रनिया में युवक की हत्या…ओके रनिया. थाना क्षेत्र के खेरखई गांव के समीप से पुलिस ने गुरुवार की सुबह जोरोंग तोपनो (27) का शव बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या टांगी से मार कर की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 9:21 PM

रनिया में युवक की हत्या…ओके रनिया. थाना क्षेत्र के खेरखई गांव के समीप से पुलिस ने गुरुवार की सुबह जोरोंग तोपनो (27) का शव बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या टांगी से मार कर की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.