असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है रावण दहन : मंत्री….ओके
असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है रावण दहन : मंत्री….ओके फोटो 6़ कार्यक्रम का उदघाटन करते मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा.फोटो 7. रावण की प्रतिमा़ फोटो 8. रावण का पुतला.खूंटी. रावण दहन कार्यक्रम असत्य पर सत्य की जीत की जीत का प्रतीक है. हमें हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए. उक्त बातें ग्रामीण […]
असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है रावण दहन : मंत्री….ओके फोटो 6़ कार्यक्रम का उदघाटन करते मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा.फोटो 7. रावण की प्रतिमा़ फोटो 8. रावण का पुतला.खूंटी. रावण दहन कार्यक्रम असत्य पर सत्य की जीत की जीत का प्रतीक है. हमें हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. वे खूंटी के महादेव मंडा में 22 अक्तूबर की शाम केकेबीके क्लब द्वारा रावण दहन कार्यक्रम में बोल रहे थे. लोगों को संबोधित करने के बाद मंत्री ने रावण के पुतले में आग लगायी. इस दौरान महादेव मंडा परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया था. सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीपीओ दीपक शर्मा सदल-बल मौजूद थे. रावण दहन कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्तिक महतो, संदीप, कृष्णा, शिव, राहुल, नवीन, अमित, बलबीर, गणेश, अनिल राम, पवन ठाकुर आदि ने सहयोग किया.