12 वर्षीय बच्ची को घुमाने के बहाने खूंटी ले जाकर रेप
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र में रहनेवाली एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पुलिस ने बच्ची के पड़ोस में रहनेवाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया किशोर पेशे से अॉटो चालक है. नाबालिग बच्ची को अॉटो से पूजा में लगे मेला घुमाने ले […]
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र में रहनेवाली एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पुलिस ने बच्ची के पड़ोस में रहनेवाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया किशोर पेशे से अॉटो चालक है. नाबालिग बच्ची को अॉटो से पूजा में लगे मेला घुमाने ले गया था. आरोप है कि खूंटी में नाबालिग के पहचानवाले चामो लोहरा नामक व्यक्ति ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया.
तुपुदाना ओपी प्रभारी संजय कुमार के अनुसार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बच्ची को बहला-फुसला कर ले गया था. वहीं चामो लोहरा ने नवमी के दिन बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
चामो शादीशुदा है. घर लौटने के बाद बच्ची ने घरवालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसके परिजन बच्ची को लेकर शुक्रवार को तुपुदाना ओपी पहुंचे. परिजनों से पूरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच भी कराया है. पुलिस चामो की तलाश में छापेमारी कर रही है.