सुनने की क्षमता प्रभावित करता है हेडफोन : सीएस….ओके

सुनने की क्षमता प्रभावित करता है हेडफोन : सीएस….ओके खूंटी. हेडफोन से हमारी सुनने की शक्ति प्रभावित होती है. हेडफोन के ज्यादा इस्तेमाल से बहरापन हो सकता है. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव व डॉ बीआर महतो ने कही. उन्होंने बताया कि अगर आप 85 डेसिबल तक की आवाज रोजाना छह घंटे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 9:59 PM

सुनने की क्षमता प्रभावित करता है हेडफोन : सीएस….ओके खूंटी. हेडफोन से हमारी सुनने की शक्ति प्रभावित होती है. हेडफोन के ज्यादा इस्तेमाल से बहरापन हो सकता है. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव व डॉ बीआर महतो ने कही. उन्होंने बताया कि अगर आप 85 डेसिबल तक की आवाज रोजाना छह घंटे तक सुनते हैं, तो इससे कान की सुनने की क्षमता में कमी आ सकती है. हर वक्त कान में हेडफोन गाना सुनते रहने से एकाग्रता प्रभावित होती है. इसका असर पढ़ाई पर भी पड़ सकता है. हेडफोन पर गाना सुनते हुए सड़क पर चलने से अमूमन हम पीछे से आ रहे वाहन की आवाज और हॉर्न नहीं सुन पाते है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. किसी दूसरे व्यक्ति के हेडफोन के इस्तेमाल से स्किन इंफेक्शन हो सकता है. हेडफोन से गाने सुनते वक्त वाॅल्यूम कम रखे और हर वक्त कान में हेडफोन लगाये रहने से परहेज करे.अपना हेडफोन शेयर न करे. सड़क पर बाइक चलाते या पैदल चलते वक्त हेडफोन से गाना न सुने.

Next Article

Exit mobile version