अंजुमन इसलामिया के सदर व सचिव का चुनाव 15 को…ओके
अंजुमन इसलामिया के सदर व सचिव का चुनाव 15 को…ओके खूंटी. अंजुमन इसलामिया जिला कमेटी के सदर व सचिव पद का चुनाव 15 नवंबर को होगा. आफताब आलम ने शनिवार को बताया कि परचा दाखिल करने की तिथि 26 से लेकर 31 अक्तूबर, नाम वापसी की तिथि तीन नवंबर, स्क्रूटनी पांच नवंबर तथा उम्मीदवारों की […]
अंजुमन इसलामिया के सदर व सचिव का चुनाव 15 को…ओके खूंटी. अंजुमन इसलामिया जिला कमेटी के सदर व सचिव पद का चुनाव 15 नवंबर को होगा. आफताब आलम ने शनिवार को बताया कि परचा दाखिल करने की तिथि 26 से लेकर 31 अक्तूबर, नाम वापसी की तिथि तीन नवंबर, स्क्रूटनी पांच नवंबर तथा उम्मीदवारों की घोषणा सात नवंबर को होगी. इच्छुक उम्मीदवार श्री टेलीकॉम के मो खालिद, प्रिंट मास्टर्स के मो इम्तियाज, जन्नत नगर के आफताब आलम तथा गया मुंडा कॉम्प्लेक्स के मो महफूज से संपर्क कर सकते हैं.मतदाता निबंधन के लिए खालिद हुसैन, रिजवान रिजवी व अरकम हुसैन(टिंकू) से संपर्क कर सकते हैं. निबंधन की अंतिम तिथि पांच नवंबर है.