ओके:::जीत मिली, तो सभी का विकास करूंगी : लक्ष्मी देवी
ओके:::जीत मिली, तो सभी का विकास करूंगी : लक्ष्मी देवी मुखिया पद के लिए परचा दाखिल कियाफोटो 11 परचा दाखिल के दौरान समर्थकों के साथ लक्ष्मी देवी.खूंटी़ खूंटी के बिरहू पंचायत से सोमवार को लक्ष्मी कुमारी ने मुखिया पद पर परचा दाखिल किया. इससे पूर्व लक्ष्मी कुमारी रेवा गांव से अपने समर्थकों के साथ प्रखंड […]
ओके:::जीत मिली, तो सभी का विकास करूंगी : लक्ष्मी देवी मुखिया पद के लिए परचा दाखिल कियाफोटो 11 परचा दाखिल के दौरान समर्थकों के साथ लक्ष्मी देवी.खूंटी़ खूंटी के बिरहू पंचायत से सोमवार को लक्ष्मी कुमारी ने मुखिया पद पर परचा दाखिल किया. इससे पूर्व लक्ष्मी कुमारी रेवा गांव से अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची, फिर आरओ के समक्ष परचा दाखिल किया. प्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए चुनाव में उतरी हूं. जीत मिली, तो सभी समुदाय के लोगों का विकास करूंगी. लक्ष्मी मैट्रिक उत्तीर्ण हैं, जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में अपनी पहचान बना रखी है. परचा दाखिल के दौरान आशीष महतो एवं राजेश महतो मौजूद थे.