कल्याणपुर में खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज खेल

पिपरवार : हर्रम नवयुवक कमेटी, कल्याणपुर द्वारा सोमवार को कल्याणपुर विस्थापित मैदान में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि सीएचपी/सीपीपी पीओ डीसी त्रिपाठी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया़ इस दौरान हाफिज हर्ष, इम्तियाज अंसारी व जोनी एंड साथियों द्वारा कव्वाली प्रस्तुत किया गया़ प्रतियोगिता में जमीरा, चान्हो, खलारी, कसियाडीह, पेटो व सराढु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:07 AM
पिपरवार : हर्रम नवयुवक कमेटी, कल्याणपुर द्वारा सोमवार को कल्याणपुर विस्थापित मैदान में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि सीएचपी/सीपीपी पीओ डीसी त्रिपाठी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया़ इस दौरान हाफिज हर्ष, इम्तियाज अंसारी व जोनी एंड साथियों द्वारा कव्वाली प्रस्तुत किया गया़ प्रतियोगिता में जमीरा, चान्हो, खलारी, कसियाडीह, पेटो व सराढु की टीमों ने भाग लिया़ खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, भाला, गड़ासा आदि पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन किया़ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया़
मौके पर पिपरवार पीओ बीपी सिंह, टंडवा प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया सरोज देवी, मो, यूसुफ, मो, इम्तियाज, विजय लाल, अतानू चौधरी भी उपस्थित थे़ आयोजन को सफल बनाने में इस्लाम अंसारी, क्यूम अंसारी, अब्दुल अंसारी, मो असलम, हाजी कमाल, हाजी रसीद, हाजी सुलेमान, लियाकत अंसारी, शाहजहां, जितेंद्र लाल, मो शकील, मो अशरद, मो रब्बानी, मो जीमल व मो जावेद आदि की अहम भूमिका रही़

Next Article

Exit mobile version