आज से अरहर दाल142 रुपये प्रति किलो..ओके

आज से अरहर दाल142 रुपये प्रति किलो..ओके फोटो 12. बैठक करती एसडीओ.खूंटी. एसडीओ नीरज कुमारी ने मंगलवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स खूंटी के पदधारियों व दाल विक्रेताओं के साथ बैठक की. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदधारियों व व्यवसायियों ने खुदरा में अरहर दाल 142 रुपये प्रति किलो की दर से बेचने पर सहमति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:04 PM

आज से अरहर दाल142 रुपये प्रति किलो..ओके फोटो 12. बैठक करती एसडीओ.खूंटी. एसडीओ नीरज कुमारी ने मंगलवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स खूंटी के पदधारियों व दाल विक्रेताओं के साथ बैठक की. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदधारियों व व्यवसायियों ने खुदरा में अरहर दाल 142 रुपये प्रति किलो की दर से बेचने पर सहमति दी. एसडीओ ने सभी किराना दुकानों को निर्देश दिया है कि दाल के मूल्य की सूची हरहाल में दुकानों में लगाये.आदेश की अवहेलना करनेवालों पर कार्रवाई होगी. एसडीओ ने बताया कि खूंटी में जल्द एक सुविधा राहत केंद्र खोला जायेगा, जहां दाल की बिक्री होगी.बैठक में बाजार समिति के पणन सचिव दिलीप दास, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह, प्रशांत भगत, संजय अग्रवाल, विकास गुप्ता, सुनील साह, रामा साह, गोपाल मिश्रा, श्रीपाल मिश्र, विजय मिश्र, गुलाम गौश, उमाकांत प्रमाणिक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version