Loading election data...

एएनएम के भरोसे चल रहा है अस्पताल

खलारी : मैक्लुस्कीगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एएनएम लक्ष्मी कुमारी के भरोसे चल रहा है. तीन महीने से यहां कोई डॉक्टर नहीं आया है. मैक्लुस्कीगंज में जब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हुई थी, तो यहां कई डॉक्टर रहते थे. कुछ चिकित्सक यहीं रह कर ड्यूटी करते थे, लेकिन पिछले एक दशक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 2:44 AM

खलारी : मैक्लुस्कीगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एएनएम लक्ष्मी कुमारी के भरोसे चल रहा है. तीन महीने से यहां कोई डॉक्टर नहीं आया है. मैक्लुस्कीगंज में जब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हुई थी, तो यहां कई डॉक्टर रहते थे. कुछ चिकित्सक यहीं रह कर ड्यूटी करते थे, लेकिन पिछले एक दशक से यहां नियमित रूप से डॉक्टर नहीं रहते हैं.

श्रावणी मास में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैक्लुस्कीगंज में पदस्थापित चिकित्सकों को कांवरियों की सेवा के लिए देवघर भेजा गया था, लेकिन वहां से लौटने के बाद डॉक्टर अस्पताल नहीं आये. वर्ष 1991 से अस्पताल में पदस्थापित एएनएम लक्ष्मी सर्दी-खांसी का इलाज करती है.

अस्पताल का एंबुलेंस खड़े-खड़े कबाड़ में तब्दील हो गया है. अस्पताल में मेडिकल उपकरण नहीं है. पुराने अस्पताल के बगल में ही 25 लाख रुपये की लागत से एक नया भवन बनाया गया है, लेकिन अब तक उसका उदघाटन नहीं हुआ है.

आसपास इतनी झाड़ियां उग आयी है कि नया भवन दूर से दिखाई भी नहीं देता है. तबीयत खराब होने पर क्षेत्र के लोगों को बुढ़मू उपस्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version