कुम्हारों पर मौसम की मार बाजार में छाये फैंसी दीये
सिल्ली : बारिश से दीपावली पर भी असर पड़ा है. कुम्हार परेशान हैं. उनकी परेशानी की वजह है कि दीये और मिट्टी के खिलौने का कैसे सुखायें. जो दीये बन चुके हैं, उनकी रंगाई भी अब तक पूरी नहीं हो पायी है. अगर बारिश की यही स्थिति रही, तो उनके मेहनत पर पानी फिर जायेगा. […]
सिल्ली : बारिश से दीपावली पर भी असर पड़ा है. कुम्हार परेशान हैं. उनकी परेशानी की वजह है कि दीये और मिट्टी के खिलौने का कैसे सुखायें. जो दीये बन चुके हैं, उनकी रंगाई भी अब तक पूरी नहीं हो पायी है.
अगर बारिश की यही स्थिति रही, तो उनके मेहनत पर पानी फिर जायेगा. इधर, बाजार में इस बार भी फैंसी दीये बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. विभिन्न तरह के ये दीये लोगों को खूब भा रहे हैं. इन दीयों के निर्माण में तीन-चार तरह के रंगों का इस्तेमाल किया गया है.
इनके सुंदर दिखने के लिए दीयों में सिल्वर लाइनिंग की गयी है. कारीगरों के मुताबिक, इन दीयों की खासियत यह है कि ये साधारण दीयों के मुकाबले, तेल कम सोखते हैं. बाजार में इसकी कीमत 5 से 10 रुपये प्रति दीये हैं.