– 175 रंगरूटों ने शपथ ली
– पंजाब रेजिमेंट के जवान का दर्जा हासिल किया
– लेफ्टिनेंट जनरल ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली
– उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवान हुए सम्मानित
रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंट के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सचर (एसएम, वीएसएम) थे.
समारोह में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त किये 175 रंगरूटों ने शपथ ग्रहण कर पंजाब रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सचर (एसएम, वीएसएम) ने जवानों से कहा कि प्रशिक्षण से पहले आपके विचार, आदत व भावना अलग थी.
प्रशिक्षण के बाद आप लोग पंजाब रेजिमेंट के सिपाही हो गये हैं. उन्होंने नव प्रशिक्षित जवानों से देश व पीआरसी की शान बनाये रखने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उनकी गलतियों को माफ कर दिया जाता था. अब वे जिम्मेवार सिपाही बन गये हैं. अब उनकी गलतियों को माफ नहीं किया जायेगा.
देश व रेजिमेंट सेवा की शपथ ली : समारोह में 175 जवानों ने शपथ लेकर पंजाब रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. शपथ अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनएस गुलेरिया ने उन्हें देश व रेजिमेंट सेवा की शपथ दिलायी. जवानों ने पवित्र धार्मिक ग्रंथों को छू कर शपथ ग्रहण की.
शपथ ग्रहण से पूर्व खुली जिप्सी पर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सचर (एसएम, वीएसएम) ने परेड का निरीक्षण किया. उनके साथ पंजाब रेजिमेंटल सेंटर व रामगढ़ के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल पांडेय भी थे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवान पुरस्कृत : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सचर (एसएम, वीएसएम) ने मेडल व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.
सम्मानित होने वाले जवानों में ओवर ऑल प्रदर्शन के लिए विनित कुमार, बैनेट फाइटिंग में पाल सिंह, फायरिंग में संजय कुमार, ड्रिल में कुलदीप सिंह व बीपीइटी में कुलवंत सिंह को पुरस्कृत किया गया.
छात्र-छात्राओं ने देखा शपथ ग्रहण समारोह : शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए स्कूली छात्र-छात्रा भी पहुंचे थे. समारोह में केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ व आर्मी स्कूल के सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. परेड व अन्य प्रक्रिया देख कर बच्चे काफी रोमांचित हुए.
समारोह में उपस्थित अधिकारी : समारोह में सर्विग ऑफिसर मेजर जनरल एके सिंह, ब्रिगेडियर बीएन सिंह (सेना मेडल), ब्रिगेडियर नीरज सेठ, ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया, कर्नल बीपीएस ठाकुर, कर्नल अरुण अवस्थी, कर्नल संजीव, अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल शंकर प्रसाद, अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल मोहिंदर सिंह, अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ओबेराय, अवकाश प्राप्त मेजर जनरल एके अवस्थी, अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर केएस चांदपुरी, सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल पांडेय, डिप्टी कमांडेंट कर्नल एनआर बाबू, लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ कालगांवकर आदि मौजूद थे.