किनू कश्यप ने परचा दाखिल किया…ओके
किनू कश्यप ने परचा दाखिल किया…ओके फोटो 10. परचा दाखिल करने जाते किनू कश्यप. खूंटी. खूंटी के गुटजोरा पंचायत से किनू कश्यप ने बुधवार को वार्ड सदस्य(वार्ड नंबर 5) पद के लिए परचा दाखिल किया. इससे पूर्व वे अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचे. मौके पर श्री कश्यप ने कहा […]
किनू कश्यप ने परचा दाखिल किया…ओके फोटो 10. परचा दाखिल करने जाते किनू कश्यप. खूंटी. खूंटी के गुटजोरा पंचायत से किनू कश्यप ने बुधवार को वार्ड सदस्य(वार्ड नंबर 5) पद के लिए परचा दाखिल किया. इससे पूर्व वे अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचे. मौके पर श्री कश्यप ने कहा कि जीत मिली, तो लोगों की उम्मीदों को पूरा को पूरा करूंगा. इस अवसर पर नौशाद आलम, लीटू महतो, श्यामा देवी, पंचू महतो, अनवर खान, महादेव, महावीर, अनिल कच्छप, आजाद खां आदि मौजूद थे.