शांति देवी ने परचा दाखिल किया….ओके
शांति देवी ने परचा दाखिल किया….ओके फोटो 23. परचा दाखिल करने जाती शांति देवी.खूंटी. खूंटी के तिरला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए बुधवार को खूंटी की पूर्व उपप्रमुख शांति देवी ने परचा दाखिल किया. मौके पर पूर्व प्रमुख बेरनादेत टूटी भी मौजूद थीं. इससे पूर्व शांति देवी समर्थकों के साथ एसडीओ […]
शांति देवी ने परचा दाखिल किया….ओके फोटो 23. परचा दाखिल करने जाती शांति देवी.खूंटी. खूंटी के तिरला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए बुधवार को खूंटी की पूर्व उपप्रमुख शांति देवी ने परचा दाखिल किया. मौके पर पूर्व प्रमुख बेरनादेत टूटी भी मौजूद थीं. इससे पूर्व शांति देवी समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंची और परचा दाखिल किया. मौके पर शांति देवी ने कहा कि पूर्व से ही लोगों की सेवा करती आ रही हूं. महिलाओं का उत्थान प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष जितेंद्र कश्यप, भोंज नाग, सुनीता देवी,मीरा हस्सा आदि मौजूद थे.