पिपरवार : माओवादी के फरमान के बाद सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी पिपरवार क्षेत्र के कांटा घर बंद रहे. बाहर से कोयला लेने पहुंचे सैकड़ों ट्रकों का यहां जमावड़ा लगा हुआ है. अशोक परियोजना कांटाघर, चिरैयाटांड़ व कल्याणपुर उपभोक्ता कोयला विक्रय केंद्र के चारो कांटाघर बंद रहने से रोड सेल का काम ठप है.
ज्ञात हो कि पिपरवार क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग चार सौ ट्रक कोयला का सड़क मार्ग से डिस्पैच होता है. कोयला लोडिंग व लेवलिंग से जुड़े हजारों दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दूसरे दिन विभिन्न कांटाघरों तक आने वाले हजारों मजदूर बैरंग लौट गये.
कांटा चालू होने की उम्मीद पर सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं. माओवादियों ने बिना उनकी अनुमति के कांटाघर चालू करने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी है. लिफ्टरों (कोयला व्यवसायियों) को ट्रक जलाने की दी गयी चेतावनी के कारण कोई भी ट्रक मालिक या लिफ्टर ट्रक लगाने से डरे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक स्थिति यथावत बनी हुई है.