सड़क हादसे में जवान घायल..ओके
सड़क हादसे में जवान घायल..ओके तमाड़. रांची-टाटा मार्ग सलगाडीह के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एसएसबी का जवान परासी निवासी बलराम महली (30) घायल हो गया. बलराम महली हिमाचल प्रदेश की सीमा पर पदस्थापित हैं. वे छुट्टी पर घर आये थे. जानकारी के अनुसार बुधवार को बलराम मोटरसाइकिल से बुंडू स्थित ससुराल […]
सड़क हादसे में जवान घायल..ओके तमाड़. रांची-टाटा मार्ग सलगाडीह के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एसएसबी का जवान परासी निवासी बलराम महली (30) घायल हो गया. बलराम महली हिमाचल प्रदेश की सीमा पर पदस्थापित हैं. वे छुट्टी पर घर आये थे. जानकारी के अनुसार बुधवार को बलराम मोटरसाइकिल से बुंडू स्थित ससुराल से घर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में उन्हें एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. गंभीरावस्था में उन्हें रिम्स ले जाया गया है.